गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम परसौना के केवटहिया टोला में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार सुबह करीब नौ बजे पट्टीदार आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों तरफ के छह लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के मुताबिक, केवटहिया टोला निवासिनी उर्मिला देवी का आरोप है कि 13 दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे उसके पट्टीदार गोपाल, किशन, निखिल जमीन के विवाद को लेकर गाली गलौज कर रहे थे। मना करने पर लाठी डंडा से मारने लगे। उसकी पुत्री ज्योति, रबिना, रिंकू बिच बचाव करने गई तो आरोपित उन्हें मारने लगे जिससे उन्हें काफी चोटें आई। आरोपितों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। वहीं, दूसरे पक्ष के संगीता देवी का आरोप है कि उसके भसुर गणेश, सा...