सासाराम, मई 14 -- दिनारा, एक संवाददाता। नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई व मारपीट हो गई। जिसमें महरोढ़ निवासी अखिलेश कुमार को चोट लगने से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। घटना को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से मंगलवार को देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम पक्ष महरोढ़ गांव निवासी अखिलेश कुमार के लिखित आवेदन पर उसी गांव के देवेंद्र कुमार सिंह सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वहीं द्वितीय पक्ष इंद्रमणि सिंह के आवेदन पर अखिलेश कुमार सिंह सहित नौ लोगों के विरुद्ध मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...