अररिया, नवम्बर 19 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बुधवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विस्टोरिया पंचायत में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में किया गया। घायलों में विस्टोरिया पंचायत निवासी विनोद बहरदार, दयानंद बहरदार, नागेंद्र बहरदार, तारा देवी, मनोज बहरदार, गुड़िया देवी है। एक पक्ष के घायल ने बताया की जमीन में टाटी लगाने के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर दिया। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...