कटिहार, अप्रैल 28 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के नीरपुर चन्नी गांव वार्ड संख्या 11 में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। घटना के दौरान एक पक्ष के युवक शेख सादिक ने दूसरे पक्ष के युवक शेख आजाद पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे शेख आजाद का हाथ गंभीर रूप से कट गया। घायल युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को भी इसी जमीनी विवाद को लेकर इन्हीं लोगों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें कई लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों ने 23 अप्र...