आरा, नवम्बर 30 -- आरा,हिसं। जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दंपति समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल काम में कराया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी 58 वर्षीय भीखन राय, उनकी 45 वर्षीया पत्नी राधिका देवी व 27 वर्षीय उनकी साढू की लड़की नीतू कुमारी शामिल है। नीतू कुमारी ने बताया कि वह छठ में अपने मायके आई हुई थी। उसके मौसा एवं मौसी का एक डिसमिल जमीन को लेकर पट्टीदार से विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह उनके हिस्से की जमीन में उक्त पट्टीदार द्वारा पिलर गाड़ा जा रहा था। जब उन्होंने उन्हें मना किया तो उक्त दोनों लोग को पीटा जाने लगा। जब वह बीच-बचाव करने गई तो उनके द्वारा उसे की भी पिटाई कर दी ग...