सीवान, मई 16 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की देर रात अधेड़ की हुई वजनदार और नुकीला हथियार से हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। घटना का मुख्य कारण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी जमीनी का मामला सामने आया है। मृतक के पुत्र अमरजीत राम ने अपने आवेदन में कहा कि उसके पिता को पूर्व से आरोपियों द्वारा धमकी और जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था। उसने कहा कि घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब उनके पिता काम से थके - हारे घर आए। उन्हें सोए अवस्था में बेरहमी से हत्या कर दी गई। प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त हथियार के बरामद करने के लिए जांच पड़ताल चल रही है। घटना स्थल से फोरे...