कन्नौज, मई 4 -- कन्नौज। अहमदपुर रानी गांव में जमीनी रंजिश को लेकर ससुर के साथ मिलकर युवक ने पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव अहमदपुर रानी निवासी शोएब पुत्र एजाज अली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार की शाम उसके पिता एजाज अली खेतों की ओर जा रहे थे। तभी उसके सगे भाई नदीम उर्फ सबील एवं उसके ससुर हकीम अली पुत्र अजीज अली ने उन्हें घेर लिया और जमीनी रंजिश को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर ससुर दामाद ने मिलकर पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...