महाराजगंज, अप्रैल 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। घुघली थाना क्षेत्र के शितलापुर गांव में जमीनी रंजिश में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में महिला के गले की हड्डी टूट गई है। हाथ में भी चोट लगी है। घुघली सीएचसी से रेफर होने के बाद घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घुघली पुलिस घायल महिला की तहरीर के आधार पर पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर न्यायालय चालान कर दी है। शितलापुर निवासी रजिया पत्नी रिजवान ने घुघली पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 5 अप्रैल की शाम 6 बजे गांव के ही चार आरोपित उसके दरवाजे पर चढ़ आए। गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में रजिया को गर्दन की हड्डी टूट गई है। हाथ में भी गंभीर चोटें आई है। रजिया के मुताबिक...