लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- मोहम्मदी। गांव रामपुर मक्का में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रामपुर मक्का निवासी सत्यवती ने पुलिस को शिकायत में बताया उसका पुत्र नितीश रिश्तेदारी से वापस लौटने पर कार को गैराज में खड़ी करने पर पड़ोसी की जगह में पहिया चले जाने से सगे चचेरे भाई पुष्पेंद्र, गगन, वेद प्रकाश और अमनदीप एक राय होकर डंडों से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर बचाने दौडी मां सत्यवती भाभी उषा भतीजा चमन और सतपाल पर हमला कर दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। ऊषा और सत्यवती की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। दूसरी ओर से मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया उ...