अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गंगीरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के भाई भूमाफिया उमेश यादव को मंगलवार को महुआखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है और जमीनी धोखाधड़ी के दो मुकदमों में वांछित था। इस पर कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर महुआखेड़ा सत्यवीर सिंह ने बताया कि महुआखेड़ा थाने में पिछले माह उमेश के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। इसमें कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भूमि कब्जाने का आरोप था। पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी। मंगलवार को क्यामपुर तिराहे से देवी नगला निवासी आरोपी उमेश को गिरफ्तार कर लिया गया। उमेश पर 2015 में लेकर अब तक महुआखेड़ा, क्वार्सी, दादों व बन्नादेवी थानों में कुल 25 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अधिकतर जमीनी धोखाधड़ी के हैं। गैंगस्टर भी लग चुका है। पहले भी आरोपी जेल जा चुका है।

ह...