गुमला, जुलाई 15 -- गुमला, संवाददाता । स्थानीय नगर भवन में सोमवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कांग्रेस के गुमला जिला अध्यक्ष चैतू उरांव उरांव की अध्यक्षता वाले इस कार्यक्रम में गुमला,सिमडेगा और लोहरदगा जिले के प्रखंड पर्यवेक्षक,प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रशिक्षक सुमित शर्मा ने पंचायत स्तर पर संगठन मजबूती के लिए रणनीति साझा करते हुए बताया कि 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में 12 सदस्यीय कमेटियों का गठन किया जाना है। जिसमें सभी वर्गों और महिलाओं को प्रतिनिधित्व देना अनिवार्य होगा। मंडल अध्यक्षों को कांग्रेस ऐप से जोड़ने और बीएलए की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष 2025 में पार्टी को नई ऊर्जा द...