पटना, अगस्त 4 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने शिबू सोरेन के निधन पर दुख प्रकट किया है। सोमवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जैसे जमीनी और कद्दावर नेता न केवल झारखंड राज्य के निर्माण के आंदोलन के शिल्पकार थे, बल्कि आदिवासी समाज, वंचित समाज व गरीबों के हक की लड़ाई के अनुपम योद्धा और मसीहा थे। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के महान नेता के निधन से जो सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में क्षति हुई है, वह निकट भविष्य में पूर्ति नहीं हो सकती। उनका निधन अपूरणीय क्षति है। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को असहाय दुख सहने का धैय मिले और दिवंगत आत्मा को शांति मिले, इसी कामना के साथ उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...