पटना, दिसम्बर 30 -- जमीन, शराब और बालू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऐसा देखा जा रहा है कि माफियाओं के कारण विधि व्यवस्था का संकट खड़ा हो रहा है, इसीलिए अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करने में कोई कोताही नहीं बरतें। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में डीएम डॉ .त्यागराजन एसएम ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के साथ संबंधित थानाध्यक्ष भूमि विवाद के मामले का निपटारा करें। डीएम ने कहा कि भूमि विवाद का कोई भी मामला विधि-व्यवस्था की समस्या में परिवर्तित न हो यह व्यवस्था बनाएं। हर सप्ताह अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी भूमि विवाद निराकरण संबंधी संयुक्त शनिवारीय बैठ...