मैनपुरी, फरवरी 17 -- करहल और कुर्रा थाना क्षेत्र के लोगों के साथ 65 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी और जमीन हड़पने के आरोपी नटवरलाल को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। करहल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी की। इस आरोपी के खिलाफ पार्टनर का पेट्रोल पंप हड़पने का मुकदमा भी दर्ज हुआ है। करहल पुलिस ने विभिन्न शिकायतों पर आरोपी के खिलाफ एक ही दिन में तीन एफआईआर दर्ज की। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जनपद इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम अतिराजपुर तथा कस्बा करहल की नई यादव कॉलोनी के हाल निवासी सुक्रेश यादव उर्फ छबीले पुत्र बाणासुर के खिलाफ़ धोखाधड़ी के तीन मुकदमे शनिवार को दर्ज किए गए। आरोपी पर फर्जी दस्तावेज लगाकर और दूसरे की जमीनों को दिखाकर बैनामे करके 65 लाख से अधिक रुपये हड़पने के आरोप लगाए गए। इससे पहले भी एक मुकद...