बगहा, जून 17 -- बेतिया हमारे संवाददाता। जैव विविधता के बीच संतुलन बनाने के लिए जैव विविधता प्रबंधन समित ने एक बेहतर रणनीति व कार्ययोजना तैयार की है। इसके अंतर्गत जिले की जमीन,जंगल और विलुप्त हो रहे विरासत को सहेजन पर फोकस किया गया है। इसके तहत नदी और पहाड़ सहित जीव जंतुओं की विविधता के बारे में जिले का एक अपडेट प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है। प्रबंधन समिति के सदस्यों से 10 से 15 साल के अंदर की सभी वस्तुनिष्ठ जानकारी पंचायत स्तर से लेकर उसका डाटा तैयार किया जा रहा है। सभी आकड़ों का अध्ययन संबंधित विभाग के वैज्ञानिक व शोधार्थी करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए जैव विविधता पर्षद के सहायक निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि बायो डायोवर्सिटी का संतुलन किसी भी पारिस्थितिकी के लिए अत्यंत जरुरी माना जाता है। इसको संतुलित करने में सभी को सहयोग करना ...