सिमडेगा, अक्टूबर 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जमीअत उलेमा-ए-हिंद जिला कमेटी के द्वारा सोमवार को कब्रिस्तान परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई जमीअत के जिला सदर मौलाना मिन्हाज रहमानी ने की। इस अवसर पर मौलाना रहमानी ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं है,बल्कि यह पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत भी है। हमारे नबी ने पेड़ लगाने को सवाब का काम बताया है। हमें चाहिए कि हम इस सुन्नत को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर माहौल दें। उन्होंने कहा कि चंदन के पौधे ना सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं। बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी होते हैं। चंदन के वृक्ष वातावरण को शुद्ध करते हैं और उनकी खुशबू वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती है। इस मौके पर सेंट्रल अंजुमन इस्ल...