रांची, फरवरी 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव को लेकर रविवार को पुरानी रांची, मोमिन हॉल में बैठक हुई। इसमें चौरासी का चुनाव ईद के बाद अप्रैल माह में कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव समिति की ओर से ईद मिलन समारोह भी आयोजित होगा। तय किया गया कि सभी ईदगाहों में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के चुनाव को लेकर जागरुकता स्टॉल लगाया जाएगा। बैठक में जमीअतुल मोमेनीन चौरासी के जिम्मेदारान हाजी मजहर, हाजी फारूख, मोहम्मद नौशाद, इजहार अंसारी, मोईन अंसारी, मोहम्मद जबीउल्लाह, अकील अख्तर, हारिश अंसारी, जमील अख्तर, रिजवान अहमद, फिरोज बबलू, फिरोज इमाम, नसर इमाम समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...