रांची, जून 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड जमीअतुल कुरैश चौरासी का चुनाव 24 जून को डोरंडा उर्स मैदान स्थित मुसाफिरखाना में होगा। दिन के 11 से दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन मत की गिनती होगी। इसके बाद देर शाम तक विजेताओं की घोषणा की जाएगी। चुनाव संयोजक अफरोज कुरैशी ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का भी वितरण किया गया है। इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें राज्य के विभिन्न जिलों के कुरैशी समाज के 40 पंचायतों के करीब पांच सौ वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसमें रांची के अलावा हजारीबाग, लोहरदगा समेत अन्य जिलों के वोटर शामिल हैं। हाजी अफसर कुरैशी ने बताया कि जो लोग चुनाव का विरोध कर रहे हैं, उन्हीं इलाके के पंचायतों...