रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जमीअत उल इराकीन की ओर से कर्बला चौक स्थित इराकी भवन में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष हसीब अख्तर ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सैफुल हक ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। अलीशा परवीन, जोया परवीन और तैय्यबा परवीन ने उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिए। छात्राओं के एक समूह ने नाटक प्रस्तुत किया। शिक्षिकाओं दरक्शा परवीन, जुही नाज, शाकरा तरन्नुम, बुशरा सदाफ के नेतृत्व में बच्चों ने अन्य प्रस्तुति दी। मौके पर वक्फ बोर्ड के सदस्य इबरार अहमद, मो सुभान, प्रो अनीसुर रहमान, इंजीनियर सुल्तान जुबैर, अफरोज आलम, इरशाद कमाल, शहला परवीन, एनामुल हक, वकील रहमान, मो मंजर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...