फतेहपुर, मई 23 -- खागा। ग्राम समाज की जमींन में कई सालों से काबिज अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध करना ग्राम प्रधान को उस समय भारी पड़ गया जब दबंग पिता-पुत्रों घर में घुसकर ग्राम प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। जिससे ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रधान को सीएचसी हरदों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदपुर इस्कुरी का है। शुक्रवार सुबह ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत मोदनवाल घर के सामने एक दुकान के सामने बैठा था आरोप है कि तभी गांव निवासी पिता पुत्र ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। ग्राम प्रधान ने घर में घुसकर जान बचाने की कोशिश की तो दबंगो ने ग्राम प्रधान को घर से बाहर खींचकर जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामसभा की सुरक्षित जमींन में आंगनबाड़ी केन...