मधुबनी, अक्टूबर 12 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। बीते तीन दिनों से जारी पानी के दबाव के कारण अधवारा समूह की धौंस नदी पर बना बांध शनिवार देर रात 40 फीट में टूट गया है। इस कारण बेनीपट्टी के नजरा में 50 घरों में पानी घुस गया है। लोग घरों की छत पर या अन्य ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं। बांध टूटने से 14 गांवों में रहनेवाले 10 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं और करीब 20 हजार की आबादी पर संकट मंडरा रहा है। बाढ़ से घिरे लोग राहत कार्य का इंतजार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बांध टूटने के बाद पानी के तेज बहाव से उनकी नींद खुल गई। एसडीओ शारंग पाणि पाण्डेय की सूचना पर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल संसाधन विभाग, दरभंगा ने राहत व बचाव कार्य का निर्देश दिया है। एसडीओ ने जमींदारी बांध के कमजोर स्थलों पर 24 घंटे पेट्रोलिंग का निर्देश दिया है। एसडी...