बगहा, अक्टूबर 7 -- मझौलिया। गुदरा पंचायत के वार्ड एक में सिकरहना नदी के तट पर बना जमींदारी बांध मंगलवार की शाम करीब ब10 फीट चौड़ा टूट गया। नतीजतन गावं में तेजी के साथ पानी फैल रहा है।जानकारी ग्राम कचहरी के सरपंच धेनुख राय ने दी।उन्होंने बताया कि सड़कों एवं वार्ड एक के लोगों के घर में पानी प्रवेश कर गया है। सड़कों पर पानी के अधिक होने से आवागमन भी प्रभावित हो गया हैै । घरों में पानी के प्रवेश करने से अफरा तफरी का माहौल है। जिससे की ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, अन्यथा जनजीवन प्रभािवत हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...