बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- जमींदारी बांध का खनन कर रही पोकलेन जब्त, पुलिस ने बालू माफिया पर की प्राथमिकी खनन माफिया अबैध रूप से तटबंध काट कर रहे बर्बाद सिंचाई विभाग ने प्रशासन से खनन पर रोक की भेजी थी चिट्ठी, बावजूद होता रहा अवैध खनन तटबंध कटने से 100 एकड़ खेती हो जाएगी बर्बाद फोटो : बिंद पोकलेन : बिन्द के सदरपुर गांव में बने बैराज के पास खनन में लगी जब्त पोकलेन मशीन। बिन्द, निज संवाददाता। सरकार एक तरफ खनन माफिया पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। असमाजिक तत्वों द्वारा बिंद प्रखंड के बरहोग व सदरपुर गांव के बीच जीराइन नदी में बने बराज के पश्चिम सुरक्षा बांध के समीप नदी के तटबंध को अवैध रूप से काटकर बर्बाद कर दिया। तटबंध काटे जाने से छाछूबिगहा खंधा का लगभग 100 एकड़ फसल पूरी तरह तबाह ह...