बिहारशरीफ, जून 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद ने जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी को पत्र भेजकर प्रखंड में बड़ी घरियारी गांव के पास टूटे पड़े जमींदारी बांध को अविलंब मरम्मत करवाने की अपील की है। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए नल जल का मोटर को दिन में चार बार चलवाने की अपील की है। ताकि, लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े। इसके साथ ही इसुआ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी करवाने की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...