भागलपुर, मई 31 -- खरीक प्रखंड अंतर्गत झांव गांव के समीप काजीकोरैया राघोपुर जमींदारी तटबंध पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव की अध्यक्षता में एकदिवसीय बांध बचाव अभियान के तहत धरना दिया गया। राजद नेता अवनीश ने कहा कि काजीकोरैया-राघोपुर बांध की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है। बांध पर यदि समय रहते कार्य नहीं किया गया तो लाखों लोग बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। इसके बावत अंचल से लेकर जिला तक सूचना दी गई है, बावजूद इसके बांध पर काम प्रारंभ नहीं होना बेहद दुखद है। जब तक बांध पर काम प्रारंभ नहीं करवाया जाता है, तब तक यह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि बांध लाखों लोगों के लिए सुरक्षा प्रहरी का काम कर रहा है। आज बांध को बचाने की जरुरत है तो वर्तमान विधायक पल्ला झारते नज़र आ रहे हैं। युवा राजद जिलाध्यक्ष अमन कुमार याद...