लोहरदगा, सितम्बर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड नवनिर्माण दल और ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच लोहरदगा के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक समाहरणालय मैदान के पास रविवार को मनोज उरांव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ननबैंकिंग में जमा पैसे भुगतान के प्रति चिंतित नहीं है। यही कारण है कि सहारा इंडिया, एपीलाइन, साईं प्रकाश, विश्वामित्र, इत्यादि दर्जनों-दर्जन कंपनियों में लोगों के मेहनत के जमा पैसे की भुगतान नहीं हो पा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। झारखंड में सभी कंपनियां में जमाकर्ताओं की सूची तैयार कर भुगतान करना सरकार सुनिश्चित करे नहीं तो आंदोलन शुरू करने को हम मजबूर होंगे। 26 सितंबरको दिन के 11 बजे से समाहरणालय मैदान...