मैनपुरी, जुलाई 1 -- संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव के लिए मंगलवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान की शुरुआत हो गई। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट से वाहनों, टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पूरी जिम्मेदारी के साथ सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री संयुक्त रूप से, घर-घर जाकर लोगों को जल पात्रों में पानी एकत्र न होने देने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पैदा होता है, इसलिए कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों की नियमित रूप से सफाई करें। बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें तत्काल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का भी कार्य करें। मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव गर्मी व वर्षा ऋतु के मौसम में लगात...