गढ़वा, अप्रैल 9 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड में ऐसे भी शिक्षण संस्थाएं हैं जहां पर विद्यार्थी बिना शिक्षक के पढ़ाई करते हैं। प्रखंड के दो जमा दो स्कूल ऐसे हैं जहां पर विद्यार्थी तो नामांकित अवश्य हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है। उक्त स्कूलों में प्लस टू स्कूल के छात्रों की पढ़ाई भगवान भरोसे है। हाईस्कूल के शिक्षक ही इंटर के साइंस और आर्टस संकाय के बच्चों को पढ़ाते हैं। प्रखंड के छात्रों की परेशानी को देखते हुए शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा व महंत श्री रामचंद्र पुरी उच्च विद्यालय गरदाहा को अपग्रेड कर जमा दो का दर्जा दे दिया गया। उसके बाद उक्त दोनों स्कूलों में बच्चों का नामांकन शुरू हो गया। हर साल नामांकन हो रहा लेकिन उक्त स्कूलों में इंटरमीडिएट स्तर के एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं हुए। वर्तमान में शाहीदेव जमा दो हाई स्कूल खरौंधा ...