पटना, अक्टूबर 18 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों में शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। रोहतास के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। इनमें रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने सासाराम सीट, पूर्व मंत्री महाबली सिंह ने काराकाट सीट, पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने चेनारी सीट से चुनाव को लेकर नामांकन पत्र दाखिल किया। जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज प्रत्याशी अभिराम सिंह समेत पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। घोसी विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों का नामांकन किया गया। भभुआ से चार और चैनपुर से नौ लोगों ने नामांकन पत्र भरे। इनमें चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान मंत्री मो. जमा खान ने जदयू उम्मीदवार के रूप में...