पीलीभीत, अक्टूबर 13 -- पूरनपुर। बिजली विभाग बडे़ बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाकर सप्लाई से वंचित कर रहा है। तीन दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने मीटर उखड़ने के बाद बिल चुकता कर दिया। विभाग ने उनके कनेक्शन जोड़ दिए है। विभाग की ओर से मीटर भी लगा दिए गए हैं। बिजली विभाग की ओर से पचास हजार से अधिक बिल बकाया वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है। लगभग चार सौ घरेलू और व्यवसायिक उपभोक्ता हैं। जिन पर पचास हजार से अधिक का बिल बकाया है। लगभग पंद्रह दिन से विभाग पचास हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर मीटर उखाड़ने की प्रकिया चला रहा है। लगभग 125 उपभोक्ताओं के मीटर अब तक उखाड़े जा चुके हैं। इसको लेकर खलबली मची हुई है। कनेक्शन कटने से घबराए उपभोक्ताओं ने बिल जमा करना शुरु कर दिया है। लगभग 35 उपभोक्ताओं ने पचास हजार से अधिक बिल पूरा चुकता कर दि...