बस्ती, मार्च 18 -- बस्ती। कलवारी ने पैसा हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के डारीडीहा निवासी झिनका देवी ने बताया कि विपक्षी ग्राहक सेवा केन्द्र चलाता है। आरोप है कि ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने उनका व अन्य लोगों का पैसा जमा करने के नाम पर लेकर हड़प लिया। इसकी जानकारी होने पर जब पैसा वापस मांगा तो मारपीट करने की धमकी दी। थानेदार जनार्दन प्रसाद ने बताया कि आरोपी राकेश कुमार निवासी सेमरापुरे प्रसाद थाना कलवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...