भभुआ, दिसम्बर 30 -- समय पर सफाई नहीं होने से कूड़े में लगा रहे आग, धुएं से लोग बेहाल नगर परिषद से कूड़ा जलाने पर सख्त कार्रवाई करने की उठ रही है मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कई वार्डों में कूड़े का उठाव नियमित नहीं किया जा रहा है। इससे सड़कों, गलियों और मोहल्लों में कूड़े का अंबार लग जा रहा है। जब कूड़ा अत्यधिक जमा हो जा रहा है और उसमें से दुर्गंध निकलने लग रही है, तो उसमें आग लगा दी जा रही है। इस कारण पूरे इलाके में धुएं की दुर्गंध फैल जाती है और वातावरण पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़ा जलने से उठने वाला जहरीला धुआं आसपास के घरों में घुस जाता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। आसपास के दुकानदारों को भी इस धुएं के कारण कारोबार करने में कठिनाई का सामना करना पड़...