पटना, दिसम्बर 2 -- कृषि कार्य और औद्योगिक इकाइयों में प्रयोग में आने वाले मशीन टूल्स, उपकरण आदि के लिए गोरिया टोली स्टेशन रोड का बाजार राज्यभर में अपनी विशेष पहचान रखता है। बिहार-झारखंड समेत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों के कारोबारी बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए यहां पहुंचते हैं। लेकिन, जमाल रोड को वन वे किये जाने के बाद से यहां ग्राहक आने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें घूमकर आना पड़ता है। यहां मशीन टूल्स की छह दशक पुरानी दुकान चलाने वाले कारोबारी अली असगर कहते हैं कि स्टेशन रोड गोलंबर से लेकर एग्जीबिशन रोड के बीच मशीन टूल्स, हार्डवेयर, सैनिटरी, बैटरी-इंवर्टर एवं कपड़ों की 400-500 दुकानें हैं। चूंकि स्टेशन नजदीक है और बड़ी संख्या में कारोबारी या कंपनियों के अधिकारी भी यहां आते है, तो यहां कई होटल या गेस्ट हाउस भी हैं। मशीन टूल्स और हार्डवे...