सीवान, जून 14 -- गोपालपुर,एक संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर नगर पंचायत अंतर्गत जमालहाता गांव में घर के दरवाजे के सामने लगी बाइक को चोर चुराकर ले गए। प्राप्त सूचना के अनुसार जमालहाता निवासी सगीर आलम की गोपालपुर बाजार में साइकिल सेल एंड सर्विस की दुकान है। गुरुवार को दिन में लगभग साढ़े ग्यारह बजे भरी दोपहर में ये अपने घर पहुंचकर अपनी स्प्लेंडर बाइक को दरवाजे पर लगाया और किसी कम से घर के अंदर गए। तेज धूप की वजह से सड़क या गली में उस वक्त कोई बाहर नहीं था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने उनकी स्प्लेंडर बाइक चुरा ली और किसी को भनक तक नहीं लगी। जब वो घर से बाहर आए और बाइक गायब देखा तो आसपास के लोगों से पूछा और तलाश की। किंतु बाइक चोर बाइक लेकर फरार हो चुके थे। ग्रामीणों में दिन दहाड़े गांव के अंदर से बाइक चोरी होने की घटना चर्चा बनी हुई...