खगडि़या, सितम्बर 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत श्री संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट, बलहा के सभागार में शनिवार को समाजसेवियों की हुई बैठक में खगड़िया -जमालपुर व जमालपुर- खगड़िया डेमू ट्रेन 73463/73464 को महेशखुंट तक विस्तारित कर चलाए जाने की मांग की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी संतोष कुमार ने कहा कि महेशखूंट से इस ट्रेन को चलाए जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होंगी। रेल मंत्रालय को भी राजस्व की अत्यधिक प्राप्ति होगी। मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य रेल पदाधिकारी को अविलंब विचार करते हुए डेमू ट्रेन को महेशखुंट तक विस्तारित किया जाना चाहिए। शिक्षक विधान कुमार ने कहा कि महेशखुंट तक नहीं तो कम से कम मानसी तक ही डेमू ट्रेन को विस्तारित करके यात्रियों की यात्रा को सरल सुलभ किया जाय। व्यापारी देव नारायण साह ने कहा कि शाम की ट्रेन अ...