मुंगेर, जून 27 -- जमालपुर। (निज प्रतिनिधि) जमालपुर, भागलपुर और किऊल के यात्रियों व व्यपारियों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको जहां वंदे भारत ट्रेन की सुविधा जमालपुर से मालदा जाने और लौटने में मिलेंगी, वहीं अब अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन पर भी सवार करने का मौका मिलेगा। पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने मालदा से बेंगलुरू चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर मालदा से भागलपुर, जमालपुर और किऊल रास्ते चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि इसके लिए पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन ने एक प्रस्ताव पत्र संख्या टीटी 582/257/ पीटी थ्री दिनांक 10 जून 2025 को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को भेजा है। अगर अनुमति मिली तो ऐसी संभवाना व्यक्त की जा रही है कि इसी साल अमृत भारत साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन जमालपुर रूट से शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे ने अपने ...