मुंगेर, फरवरी 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात मची भगदड़ में मारे गए करीब 18 यात्रियों व घायलों के बाद तीसरे दिन रेल-पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट हो गयी है। रविवार को देश के विभिन्न जोन व मंडलों सहित पूर्व रेलवे मालदा मंडल की महत्पवूर्ण गाड़ियों में एक विक्रमशिला एक्सप्रेस की कैंसिलेशन के बाद दूसरे दिन सोमवार को रेल व सिविल पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में आनंदविहार रवाना किया गया है। सोमवार को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पुलिस-प्रशासन से एक छावनी में तब्दील हो गयी थी। ट्रेन के प्रत्येक बोगियों में जवानों को एतिहातन रूप से लगाया गया था। ताकि यात्री सुरक्षित अपने कोच की सीट तक पहुंच सके। वहीं रेल प्रशासन ने महाकुंभ यात्रियों को ट्रेन की कोच में सुरक्षित प्रवेश कराने में ट्रेन का ठहराव 5 मिनट की जगह 10...