मुंगेर, अक्टूबर 7 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आरपीएफ पुलिस ने सोमवार को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर संदिग्ध अवस्था में एक यात्री को पकड़ा, तथा जांचोपरांत मुजफ्फरपुर का शातिर मोबाइल चोर निकला। पुलिस ने चोर की गिरफ्तारी की, तथा चोरी की एक मोबाइल भी बरामद कर रेल थाना जमालपुर को सुपुर्द कर दिया गया। इस बावत आरपीएफ जमालपुर यार्ड पोस्ट इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि रोज की तरह जमालपुर स्टेशन पर सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा की अगुवाई में अनोज यादव, एएसआई आरएस यादव, सीआईबी व आरपीएफ मालदा की टीम तेज गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02/03 पर एक यात्री संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस को संदेह होने पर युवक हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। उन्होंने अपना पहचान मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र स्थित विष्णुदेवपुर निवासी नरेश...