मुंगेर, अगस्त 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन जमालपुर पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत रीमॉडलिंग का कार्य में एक बार फिर से तेजी आ गयी है। मंगलवार को विश्वस्तरीय 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज निर्माण शुरू करने के पूर्व प्लेटफार्म संख्या एक पर बैरिकेडिंग कार्य प्रारंभ कर दिया है। बेटिकेटिंग के बाद पुराना फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां डिस्मेंटल किया जाएगा। वहीं नया विश्वस्तरीय एफओबी को तीन मीटर चौड़ा पुराना एफओबी से भी जोड़ा जाएगा। इसतरह कुल 15 मीटर चौड़ा एफओबी का सौगात जमालपुर के यात्रियों को मिलेगा। इस बावत रेलवे संवेदक ने नाम ना प्रकाशित करने पर बताया कि जमालपुर स्टेशन की रौनक इस विश्वस्तरीय एफओबी निर्माण बढ़ेंगी। वहीं शहरवासियों का आकर्षण का केंद्र बनेगा। हालांकि इसके निर्माण में कई माह का वक्त लगने वाला है। उन्हो...