मुंगेर, सितम्बर 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट पुलिस ने मंगलवार की सुबह यात्रियों की लगेज सर्च में एक देसी कट्टा बरामद किया है। लगेज मालिक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार युवक मुंगेर जिला के वासुदेवपुर थाना स्थित ज़रीबेहरा निवासी विशाल कुमार का पुत्र नमन कुमार है। आरोपी नमन पटना जाने के लिए जमालपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए आया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी युवक के पास से एक आईफोन मोबाइल भी जब्त किया है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार को भी आरपीएफ की मालबका कर्मकार लगेज स्कैनर से यात्रियों की सामानों की जांच की जा रही थी। तभी एक युवक का बैग स्कैनिंग के दौरान एक पिस्तौल जैसा कुछ दिखाई दिया। सूचना मिलने के बाद मैं एसआई शंभू कुमार दास के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां मालविका कर्म...