मुंगेर, मई 24 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शुक्रवार को रेलमंत्री अपने विशेष सैलून से सुबह 10.55 बजे जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंचे। रेलमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सैलून के साथ जमालपुर पहुंचे। रेलमंत्री ने स्टेशन पर काफी भीड़ देखकर दंग रह गए। वाई श्रेणी सुरक्षा सहित रेल व जिला सुरक्षा गार्ड के साथ साधारण वेटिंग कक्ष पहुंचे, जहां निरीक्षण किया। इसके बाद जमालपुर स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत 34 करोड़ की लागत से रीमॉडलिंग कार्यों से अवगत हुए। स्टेशन पर विशेष अगुवाई पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देवऊस्कर एवं मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने सामूहिक रूप से किया। धक्का-मुक्की के बीच रेलमंत्री स्...