मुंगेर, जून 2 -- जमालपुर। एक बार फिर से इंजन फेल होने से जमालपुर के यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी है। रविवार को जमालपुर से रामपुरहाट पैसेंजर का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होते ही जहां यात्रियों व स्टेशन प्रशासन के बीच खलबली मच गई, वहीं ट्रेन करीब दो घन्टे विलंब से परिचालन किया गया। दरसल, प्रत्येक दिन की तरह रविवार की दोपहर करीब 2 बजकर 8 मिनट पर जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 2 से खुलने वाली थी। स्टेशन प्रशासन ने इस ट्रेन को पहले से ही प्लेसमेंट कर रखा था। ट्रेन पर यात्री भी सवार हो गए थे और अब सिग्नल मिलने वाली थी, तभी अचानक ट्रेन की इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी और ट्रेन जस की तस रुकी रही। इंजन फेल की सूचना मिलते ही जमालपुर एसएस संजय कुमार सहित अन्य स्टेशन कर्मियों व तकनीशियनों सहित यात्रियों के बीच खलबली मच गई। ह...