मुंगेर, अप्रैल 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर पर अमृत भारत स्टेशन स्किम के तहत करीब 34 करोड़ की लागत से रीमॉडलिंग कार्य जारी है। वहीं बढ़ती गुमस और गर्मी को देखते हुए मालदा प्रशासन ने जमालपुर सहित अन्य डेढ़ दर्जन स्टेशनों की पुराने पंखों को बदलने का आदेश दिया है। शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार सहित वेटिंग कक्ष एवं कार्यालय विभागों में रिमोट वाली पंखों लगाए गए हैं। प्रशासन ने करीब 40 नए पंखों का सेटअप कराया है। ये पंखें कम वाट लेती है। जिससे बिजली की खपत होती है। इस बावत एडीआरएम एसके प्रसाद ने बताया कि मालदा मंडल के अधीन करीब 15 स्टेशनों पर रीमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है। चूंकि गर्मी का मौसम है और ऊर्जा बचाने की एक मुहिम भी चल रही है। ऐसे में पुराने पंखों को ...