मुंगेर, नवम्बर 21 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि शराबबंदी अभियान के दौरान गुरुवार को आरपीएफ यार्ड पोस्ट जमालपुर ने एक बार फिर से एक शराब तस्कर को जमालपुर स्टेशन पर पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिला के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर निवासी संतु तांती का पुत्र सुमित कुमार है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि जमालपुर स्टेशन पर विशेष सर्च अभियान में एएसआई समीर दास की अगुवाई में सिपाही अनोज कुमार और सुंदरम कुमार गश्ती कर रहे थे। तभी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 स्थित एफओबी के पास एक युवक पिट्टू बैग लेकर बैठा था। पुलिस को देखते ही सकते में आया और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। उनकी तलाशी ली गयी तो उनके पास से 23 पीस आफ्टर डार्क ब्लू व्हिस्क...