मुंगेर, फरवरी 13 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जमालपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर शुद्ध पेयजल व्यवस्था को अपडेट कराने की कवायद तेज कर दी है। ताकि गर्मी में यात्रियों की पानी की कील्लत से यात्रियों को दो-दो हाथ न होना पड़े। बुधवार को जमालपुर स्टेशन के एसएस संजय कुमार की अगुवाई में प्लेटफार्म संख्या एक स्थित वाटर कूलर मशीन मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। इस बावत पूर्व रेलवे मालदा मंडल के एडीआरएम एसके प्रसाद ने बताया कि गर्मी का मौसम आने वाला है। ऐसे में शुद्ध पानी की समूचित व्यवस्था जमालपुर स्टेशन पर रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम के पूर्व वाटर कूलर मशीनों का सर्विसिंग कराया जा रहा है। वहीं जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो-तीन पर 2-2 शुद्ध पेयजल काउंटर लगाया जा रहा है। इससे बोतल बंद पानी की जगह कोल्ड पानी...