मुंगेर, जनवरी 17 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। मॉडल स्टेशन जमालपुर से सटे स्टेशन रोड से लेकर लोको गेट तक की सड़कों व स्टेशन गेट पर उस समय अफरातफरी मच गयी, जब शुक्रवार की दोपहर अचानक जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट की एक टीम अवैध दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों पर लाठियों से हड़काना शुरू किया। आरपीएफ जवानों को देखते ही अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान व दुकान लेके भागे। अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा ने की। उन्होंने एक दर्जन जवानों के साथ सबसे पहले जमालपुर स्टेशन के उत्तरी गेट और दक्षिणी प्रवेश व निकास द्वार पर लगाए गए अवैध दुकानें हटवायी। इसके बाद दोनों गेट की रेलवे की सड़कों पर ठेला, खोमचा की दुकानों को हटाना शुरू किया। इससे स्टेशन रोड पर हड़कंप मचा रहा। इस बावत सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा ने बताया कि बीते कई दिनों से इन सबों...