मुंगेर, दिसम्बर 18 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अधीन रेलवे सलाहकार समिति सदस्यों ने दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को लेकर एक व्हील चेयर बुधवार को जमालपुर स्टेशन प्रशासन को सुपुर्द किया है। रेलवे सलाकार समिति सदस्यों में शंकर सिंह और चंद्रचूढ़ साक्षी ने स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार के विशेष अनुरोध पर व्हील चेयर मुहैया करायी गयी है। मौके पर सीएचआई पंकज कुमार, टीआई नीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी जमालपुर स्टेशन को कई समाजिक संगठनों व प्रतिनिधियों ने जरूरत पड़ने पर सामाजिक दायित्व को निभाया है। स्टेशन पर बीमार व दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन से उतारने और चढ़ाने के लिए व्हील चेयर की नितांत आवाश्यकताएं होती है। स्टेशन प्रशासन ने रेलवे सलाहकार समिति को इस महती योगदान के लिए धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस...