मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, साहिबगंज और मालदा टाउन स्टेशनों पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जमालपुर में एसएस संजय कुमार और सीएचआई मुकेश कुमार के संयुक्त अगुवाई में यात्रियों के बीच पम्पलेट वितरण किया गया। तथा प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों व स्टेशनकर्मियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलायी गयी। मौके पर एसएस संजय कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों दोनों में स्वच्छता और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण के अनुकूल आदतें अपनाने के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेशन परिसर और ट्रेनों के अंदर व्यापक रूप से सूचनात्मक पर्चे वितरित किए जा रहे हैं। इस ...