मुंगेर, जुलाई 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन के अधीन मॉडल स्टेशन जमालपुर पर अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चल रहे 34 करोड़ की राशि से रीमॉडलिंग कार्य बीते माह से ठप है। रीमॉडलिंग कार्य ठप होते ही एक बार फिर से अवैध फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा स्टेशन के बाहरी परिसर स्थित प्रवेश व निकास द्वारा पर हो गया है। खासकर, स्टेशन की प्रवेश व निकासी द्वार पर चाय-पान, लिट्टी-चोखा, आलू-प्याज और फल आदि की दुकानें सजी हैं। इसकी चिंता न तो जमालपुर स्टेशन प्रशासन और उनकी एसआईजी टीम को है, और नही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने एक्शन लेने में रूची दिखायी है। ऐसे में स्टेशन आने और निकास के दौरान चार पहिया वाहनों से स्टेशन द्वार के पास जाम की नौबत आ जाती है। कई बार यात्रियों को जाम से फंसने से ट्रेनें भी छूट जाया करती है। वहीं स्कूली बच्चों की ब...