मुंगेर, नवम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्रवेश व निकास द्वार पर हमेशा वाहनों की लंबी जाम से राहगीर सहित रेल यात्री दो-दो हाथ करने को विविश हैं। एक तो दोनों द्वार के पास अवैध फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है, तो दूसरी ओर ऑटो-टोटो का आगे-पीछे करने के दौरान जाम की स्थिति बन रहती है। शुक्रवार की सुबह जब डाउन विक्रमशिला और अप ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेनें आने की सूचना हुई थी, तो प्रवेश द्वार के समय ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हुई। स्टेशन की उत्तरी द्वार के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। इससे ट्रेन यात्रियों को स्टेशन समय पर पहुंचने में फजीहत झेलनी पड़ी। वहीं छोटे से लेकर बड़े वाहनों की कतारें आगे पीछे लगी थी। जबकि दक्षिणी द्वारा के ऑटो-टोटो वाहनों के जाम से राहगीर और यात्री परेशान दिखे। गौरतलब है कि बीते सप्ताह पूर्व रेलवे म...